Dikhava

'दिखावा' एक लघु कहानी ब्लॉग है। यह एक प्रयास है समाज को आइना दिखाने का। ' दिखावा ' मुख्या उदेशय लोगो को अंतकरण मै झाकने के लिए प्रेरित करना है

Saturday 30 September 2017

प्रदयमन ठाकुर, माँ मैं डरा नहीं

No comments :
माँ, मै डरा नहीं
था मै बहादुर बेटा
इस बार रोया भी नहीं

मेरे हर आंसू पे तूने संभाला
कहा के बहादुर बच्चे रोते नहीं
देख लो ना, मै रोया नहीं


मै खुद ही खुद को संभालता रहा
रेंगते हुए जिंदगी की और दौड़ता रहा
लेकिन ये रेस मै हार गया

मैं  खून से लहूलुहान था जमीन पर पड़ा
लेकिन तूने कहा था रोना नहीं
देख लो, माँ मै रोया नहीं

Saturday 16 September 2017

देश का सबसे संवेदनहीन प्रधानमंत्री

No comments :
"सौगंध मुझे इस मिटटी की,
मै देश नहीं बिकने दूंगा"

" अच्छे दिन आने वाले है"

मोदी जी, आप वो प्रधानमंत्री है, जिसे इस देश की जनता ने  प्यार और गौरव इ साथ देश की कुर्सी पर बिठाया।
आप वो प्रधानमंत्री है जो पिछलेदो दशकों केबाद पहली बार सम्पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता मैं आये।
आप वो प्रधान मंत्री है जिसे देश के लोगो ने आम जनता का प्रधानमंत्री माना था।
आप वो प्रधान मंत्री यही जो 90 दिनों मई देश का काला धन देश मै  लाने वाले थे।

पर  मुझे बेहद्द अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है के आप इस देश के सब से सवेंदन हीन  साबित हुए।
देश मै बिहार झारखण्ड जहा नक्सलवाद पूरी तरह से आतंकवाद का रूप ले चूका है आप उस देश के प्रधान मंत्री है।
हरियाणा प्रदेश मै जाट आरक्षण के नाम पर सेकड़ो महिलाओं से बलात्कार हो जाता है और  बलात्कारी के लिए  की जान चली जाती है परन्तु उसके बाद भी प्रदेश की जनता के लिए एक सहानुभूति भरा शब्द नहीं निकल पता आपके मुँह से।

गुरग्राम मै  के बच्चे की स्कूल के भीतर दिन डिहरे हत्या हो जाती है। पुरे देश के माता पिता चाहे वो कोई आम जनता थी या कोई अभिनेता अपने बच्चो की सुरक्षा के लिए भयभीत हो जाते है। परन्तु आप उस वक्त अहमदाबाद शहर को दुल्हन की तरह सजा रहे थे अपने जापानी दोस्त के लिए।

 देश की ट्रैन का जहा बुरा हाल है , शायद ही कोई ट्रैन पूरी तरह से समय बढ़ता के साथ चलती हो।  4 महीने बाद की एडवांस बुकिंग की डेट भी जहा कन्फर्म नहीं हो पाती वहा बुलेट ट्रैन की निजी खवाइश के लिए देश का पैसा बर्बाद किया जा रहा है

एक 12th पास महिला को देश की शिक्षा मंत्री बनाया जा रहा है।  वह भी उस महिला को जिसे राजनीती का कोई तजरुबा नहीं और जो न कही से संसद है न  प्रतिनिधि।

मोदी जी आप को लालू प्रसाद की बेटी  जाने की फुर्सत तो है , सुरेश रैना जो की एक क्रिकेटर है उसकी शादी मै  भी जाने की फुर्सत है परन्तु क्या आपको दंगा प्रभावित क्षेत्र मई जाना जरुरी नहीं लगा ? पंचकूला , मुजाफर नगर, सहारनपुर क्या जहा लोगो ने अपनी जान साम्प्रदायिकता मै गवा दी क्या वहा आपका जाना जरुरी नहीं था।
देश की बेटिया पहले से अधिक असुरक्षित है , रेलगाड़ी का खाना  150 रुपये मई भी घटिया से घिटया होता जा रा है , टूटी हुयी सड़को की वजह से रोज सेकड़ो हादसे हो जाते है।  धर्मगुरु जो 700 एकड़ से 1200 एकड़ मै खुलेआम अपनी अयाशी की अड्डे चला रहे है
मै  जानना चाहती हु की इतनी बड़ी जगह इन ट्रस्टों के नाम कर दी जाती है और उस जगह पर कोई भी सरकारी पुलिस स्टेशन नहीं।  सरकार  को इतना भरोसा क्यों है इन डेरो पर ? क्युकी यह एक सस्ता और आसान वोट बैंक है।
मै जानती हु के आपके पास कोई जवाब नहीं होगा और न  सवालो  जवाब देंगे हलाकि जनता के सेवक होने के नाते ये आपकी जिम्मेदारी है के आप मेरे सवालों का जवाब दे  मै  फिर भी आपसे ये सवाल करती रहूंगी क्युकी ये मेरा फर्ज और हक़ है चाहे आप आप इन सवालों का जवाब न देकर अपना फर्ज भूल जाए लेकिन मई अपना फर्ज नहीं भूलूंगी। 

Friday 15 September 2017

प्रदयमन ठाकुर, माँ मैं डरा नहीं

No comments :
माँ, मै डरा नहीं
था मै बहादुर बेटा
इस बार रोया भी नहीं

मेरे हर आंसू पे तूने संभाला
कहा के बहादुर बच्चे रोते नहीं
देख लो ना, मै रोया नहीं


मै खुद ही खुद को संभालता रहा
रेंगते हुए जिंदगी की और दौड़ता रहा
लेकिन ये रेस मै हार गया

मई खून से लहूलुहान था जमीन पर पड़ा
लेकिन तूने कहा था रोना नहीं
देख लो, माँ मै रोया नहीं


प्रद्युमन ठाकुर , माँ मै कितना तड़पा

No comments :
माँ मैं  कितना तड़पा ,
माँ ये कैसा दर्द था

आज मेरा इम्तिहान था
मेरी टीचर ने क्या मुझे डांटा
माँ , मैं इम्तिहान नहीं दे पाया
माँ ये आदम  था या आदमखोर का साया
माँ मैं कितना तड़पा
माँ तू थी उस वक़्त कहा

मेरे बैग किताब पे ये कैसा दाग था
ये लाल रंग कहा से आया
ये कपड़ो पे लहू कहा से आया
ये सांसो पे खून कैसे आया
माँ मैं कितना तड़पा ,
माँ तू थी क्यों न वहा

मुझे जब जब चोट लगी
तू हर वक्त , हर इंसान से लड़ी
जरा सा खून बी बहा तो
जाने कितना दर्द तुझको हुआ
माँ  मैं कितना तड़पा
माँ, अब मई हु सुकून से यहाँ

मैं अब तक ना समझा के हुआ क्या गुनाह
राक्षशी कहानियो  में कैसे जीत जाता था सच यहाँ
मेरे खून के कतरो से कैसी थी दुश्मनी उसको
क्यों हर कटरा दिया उसने पानी की तरह बहा
माँ, मै  कितना तड़पा
माँ, तूने लगाई देर इतनी कहाँ

मेरी एक चॉकेलट पड़ी है अभी तक
जो मैंने बहन को भी न खाने दी
कल जो था बर्थडे किसी का
माँ मेरा भी जनम दिन तुम मानना इस बार
माँ, मैं  कितना तड़पा
माँ, तेरा आँचल है कहा

मुझे दर्द  भी हुआ, सास भी रुकी
पर  मैडम और लोग क्यों रहे थे चिल्ला
मैं बोलना चाहता था उड़ना चाहता था
पर क्यों बेसुध होकर फिर जमीन पर गिर पड़ा
माँ, मै कितना तड़पा
माँ, आज आई चैन की नींद यहाँ


maan main kitana tadapa ,
maan ye kaisa dard tha 

aaj mera imtihaan tha 
meree teechar ne kya mujhe daanta 
maan , main imtihaan nahin de paaya 
maan ye aadam tha ya aadamakhor ka saaya 
maan main kitana tadapa 
maan too thee us vaqt kaha 

mere baig kitaab pe ye kaisa daag tha 
ye laal rang kaha se aaya 
ye kapado pe lahoo kaha se aaya 
ye saanso pe khoon kaise aaya 
maan main kitana tadapa ,
maan too thee kyon na vaha 

mujhe jab jab chot lagee 
too har vakt , har insaan se ladee 
jara sa khoon bee baha to 
jaane kitana dard tujhako hua 
maan main kitana tadapa 
maan, ab maee hu sukoon se yahaan 

main ab tak na samajha ke hua kya gunaah 
raakshashee kahaaniyo mein kaise jeet jaata tha sach yahaan 
mere khoon ke kataro se kaisee thee dushmanee usako 
kyon har katara diya usane paanee kee tarah baha 
maan, mai kitana tadapa 
maan, toone lagaee der itanee kahaan 

meree ek chokelat padee hai abhee tak 
jo mainne bahan ko bhee na khaane dee 
kal jo tha barthade kisee ka 
maan mera bhee janam din tum maanana is baar 
maan, main kitana tadapa 
maan, tera aanchal hai kaha 

mujhe dard bhee hua, saas bhee rukee 
par maidam aur log kyon rahe the chilla 
main bolana chaahata tha udana chaahata tha 
par kyon besudh hokar phir jameen par gir pada 
maan, mai kitana tadapa 
maan, aaj aaee chain kee neend yahaan

Tuesday 12 September 2017

प्रदुमन ठाकुर , ryan international school murder case

No comments :
प्रदुमन ठाकुर
एक 7  साल का बच्चा, आँखों कैसी ख़ुशी ,चमक, सपने और उड़ान रखता है ये मै बहुत अच्छे  से जानती हु। क्युकी मैं भी एक माँ  हु 6 साल के बच्चे की।  टीवी पर जब ये खबर सुनी के गुड़गांव के रयान इंटरनेशनल स्कूल मैं एक 7  साल के बच्चे का मर्डर हो गया उस वक्त मै दूसरे कमरे में बैठी आराम कर रही थी। पिछले कुछ दिनों से बुखार की वजह से बहुत कमजोरी महसूस हो रही थी तो अपने कमरे मै लेटी मैं आराम कर रही थी।  टाइम दोपहर के 12 बजे होंगे। पापा ने न्यूज़ चैनल लगाया और ये खबर आने लगी।
मैंने अचानक से डरने लगी। मेरा बेटा स्कूल से आने वाला था।  जैसे ही स्कूल से आया उसे मैंने बहुत प्यार किया और सोचा के ये खबर 2 -4  दिन मैं टीवी से ख़तम हो जाएगी और मेरे दिले दीमाग से भी उतर जायेगी। जैसे बाकी की सब खबरे न्यूज़ चैनेलो से आकर धीरे धीरे गायब हो जाती है।
पर ऐसा हुआ नहीं ,बार बार टीवी पर उस बच्चे  की तस्वीरें देखती हु और सोचती हु के गर इंसान को रहम नहीं आया तो कुदरत को भी रहम नहीं आया उस मासूम चेहरे पर।
एक माँ कितनी राते जागती रही , कितने ख्वाब रही के ये बच्चा होकर कैसा लगेगा। उसके लिए दिन रात दुवाये मांगती रही होगी।  उसे जब जब भी जरा सा चोट लगी होगी तो माँ 10 बार आह  भरी होगी।  जरा से बुखार खांसी पे उसे गोद से नीचे नहीं उतरने देती होगी और आज उसका बच्चा कौन से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा था बेजान सा शरीर से जान बस निकलने वाली थी। बच्चे को कुछ महसूस नहीं हो रहा था बस कुछ शोर की आवाजे  और फिर कोई आया उसे गोद में उठाया और भागने लगा। आनन् फानन मै उसे कार मई लेकर हॉस्पिटल की तरफ भागे उस बेजान सी नन्ही सी जान के साथ। लेकिन बेरहम किस्मत को एक माँ की गोद सुनी कर के ही चैन आया। हॉस्पिटल मैं डॉक्टरों ने प्रद्युमन को मृत घोषित कर दिया और एक माँ की सभी दुवाओ को बेअसर और बेकार साबित कर दिया।
आज 4 दिन बीत गए लेकिन मैं अभी भी डर से बाहर नहीं ला पायी खुद को।  रोज रात को अपने बच्चे को जोर से सीने से लगाकर सोती हु दिन भर उसे लाड लगाती हु।  डर के मारे उसे दांत भी नहीं पाती।  मैंने कभी नई देखा उस बच्चे को लेकिन दिन रात बस दुवा करती हु फिर भी।  जानती हु के ये सब दुवाये बेकार है अब लेकिन मैं दवा करती हु के उस माँ को हौंसला मिले खुद को संभालने का।  उस बाप को हिम्मत रहे अपने बच्चे के कातिलों से लड़ने की।  आमीन